नई दिल्ली : एक एड्स पीड़ित नागरिक को 104 लड़कियों और महिलाओं के साथ असुरक्षित सेक्स करने के मामले में दोषी ठहराया गया है. मलावी में कम उम्र की लड़कियों और विधवाओं से सेक्स 'एरिक अनिवा परंपरा' के नाम पर करता था.
यहां आदिवासी समुदाय में विधवाओं को शुध्दिकरण के लिए 'हायना' के साथ सेक्स करना अनिवार्य था. मवाली मे सेक्स वर्कर को 'हायना' कहा जाता है. एरिक अनिवा एक हायना था.
उसने एक बेबसाइक के इंटरव्यू में उसने यह कबूल किया था कि सेक्स के दौरान एचआईवी पॉज़िटिव होने की जानकारी उसने उन लड़कियों को नहीं दी थी. इस इंटरव्यू के बाद इसी साल जुलाई महीने में मलावी के राष्ट्रपति ने एरिक की गिरफ़्तारी का आदेश दिया था.