लखनऊः नरेंद्र मोदी ने रविवार को कुशीनगर में परिवर्तन रैली में नोटबंदी को लेकर विपक्ष के भारत बंद की अपील पर हमला बोला। व्यंग्य करते हुए कहा कि हम कालेधन और भ्रष्टाचार को बंद करने की बात कर रहे हैं और वे भारत बंद करने की बात कर रहे हैं। मोदी ने भाषण के दौरान ऑनलाइन पेमेंट के नुस्खे भी समझाए। बोले कि हम अपना मोबाइल रिचार्ज करना सीख गए। क्य कोई सिखाने आया था क्या। जितनी आसानी से हम फोटो भेज सकते हैं, अकाउंट रिचार्ज कर सकते हैं, उतनी ही आसानी से बैंक अकाउंट होने पर कुछ भी खरीद सकते हैं।
बैंक रहेगा हथेली में
मोदी ने ऑनलाइन पेमेंट की सुविधाओं से आम जनता को वाकिफ कराया। कहा कि हाईटेक होने से लाभ ही लाभ हैं। मोबाइल से हम कुछ भी कर सकते हैं। अब बैंक हमारी हथेली में रहेगा। पर्स या बटुए की भी जरूरत नहीं होगी।
गोरखपुर में खुलेगा एम्स
मोदी ने भाषण के दौरान कहा कि जब तक पूर्वी यूपी का विकास नहीं होगा। तब तक पूरे उत्तर प्रदेश का भला नहीं होने वाला है। इस दौरान मोदी ने गोरखपुर में एम्स खुलवाने का वादा किया। कहा कि फर्टिलाइजर के कारखाने पर काम चल रहा है। मोदी ने कहा कि पहले किसान यूरिया के लिए लाठियां खाते थे, मगर भाजपा सरकार में अब किसानों को लाइन में नहीं लगना पड़ता।