नई दिल्लीः मुंबई में नीलामी के दौरान दाउद की पुरानी हुंडई एसेंट कार 30 हजार रुपये में खरीदकर जला देने की घटना से डॉन खफा हो गया। दाउद ने गुर्गों को भेजकर स्वामी का काम तमाम करने की सुपारी दे दी। दिल्ली पुलिस ने चार गुर्गों को गिरफ्तार किया तो इस बात का खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में इसका जिक्र किया है।
दाउद-छोटा शकील ने फेसबुक आइडी से दिया मैसेज
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि दाउद और छोटा शकील ने फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर भारत में मौजूद गुर्गों जुनैद, रोबिंसन समेत चार लोगों से बातकर उन्हें स्वामी को मारने की साजिश रची। पुलिस की स्पेशल सेल ने कोड भाषा में की गई बातचीत को डिकोड कर साजिश का पर्दाफाश किया।
स्वामी को पहले ही दाउद ने दी थी धमकी
स्वामि चक्रपाणि ने जब नीलामी में 30,000 रुपये में कार खरीदी थी तो उन्हें दाउद से धमकी भी मिली थी। इस कार को मुंबई से दिल्ली लाया गया। कार बहुत ही जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी। चक्रपाणि ने धमकी मिलने के बाद पिछले साल 11 दिसंबर को दिल्ली में मंदिर मार्ग थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। बाद में कार को उन्होंने गाज़ियाबाद में सार्वजनिक रूप से कार को जला दिया था।