नई दिल्ली: खेसारी जो कभी भैंस चराता था अब भारत के साथ साथ उन सभी देशों में शोज कर रहा है जहां बड़ी संख्या में भारतीय और ख़ासकर बिहार और यूपी के लोग रहते हैं. यह भैस चराने वाला अब एक शो के दस लाख रुपये लेता है, जी हां बिहार के छपरा का रहने खेसारी ने सानिया मिर्जा पर एक गाना गया था तो उनपर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले में खेसारी को तीन दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था.
दरअसल, खेसारी बिहार के छपरा के रहने वाले हैं और वह बचपन में भैंस चराया करते थे और फैमिली के खर्च के लिए दिल्ली में लिट्टी की दुकान चलाते थे. खेसारी फिल्मों में काम करने से पहले भोजपुरी गाना गाते थे. एक गाने ने खेसारी को रातोंरात फेमस कर दिया था. साल 2008 में खेसारी का गाना 'भौजी केकरा से लड़ब पिया अरब गईले ना' हिट था. इस गाने की 70-80 लाख सीडी की बिक्री हुई थी.
दिल्ली के ओखला में खोली थी लिट्टी की दुकान
खेसारी ने बताया कि दिल्ली में काम के दौरान उनकी शादी हो गई थी. इसके बाद लिट्टी के दुकान पर उनके काम में पत्नी भी हेल्प करतीं थीं. उन्होंने बताया था कि इस दौरान वे तैयारी में भी लगे थे. करीब ढाई साल के बाद खेसारी का सिलेक्शन बीएसएफ में हो गया. लेकिन उन्हें नौकरी अच्छी नहीं लगी. एक बार फिर वे काम के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे. यहां काम कर कुछ पैसे बचाए और फिर अपना भोजपुरी एलबम निकाला.
11 हजार रुपए से मिली थी पहली शुरुआत
खेसारी ने बताया कि उनकी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' थी जिसके लिए बतौर फीस उन्हें 11 हजार रुपए मिले थे. खेसारी की पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' सिल्वर जुबली हुई. इसके बाद कई फिल्मों का ऑफर मिलने लगा. बता दें कि खेसारी अबतक 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.