
नोकिया को टक्कर देने के लिए माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाज़ारों में अपना नया फीचर फोन X1i लॉन्च किया है. माइक्रोमैक्स के इस फोने के लुक और फीचर की बात करें तो ये नोकिया के 3310 के नए मॉडल जैसा है. अभी माइक्रोमैक्स का ये फोन ऑनलाइन अमेज़न पर उपलब्ध होगा, जिसे कंज्यूमर्स सिर्फ 1,399 रु. मे खरीद सकते हैं.
Micromax x1i के फीचर्स की बात करें तो इसमें
- 320x240 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन वाला 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो कि नोकिया 3310 के जैसा ही है.
- फोन में 32MB इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे 8GB तक बढ़ाया जा सकता है.
- 2 स्पोर्ट वाले इस फोन में 2 सिम स्लॉट दिए गए हैं.
- 1300 mAh की है बैटरी दी गई है जो 11 घंटे टॉकटाइम और 23 घंटे का स्टैंडबाय (फोन यूज़ ना करने पर) का बैटरी बैकअप देने का दावा करती है.
- 2G स्पोर्टेड फोन है जिसमें 0.08 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है.
- फोन में अल्फानुमेरिक कीपैड दिया गया है और इसका वज़न 58gms है.
- कनेक्टिविटी की बात करें तो ये फोन ब्लूटूथ, GSM 900/1800Mhz, USB V2.1 स्पोर्ट करता है.