रांची: देश के लोग स्वच्छता को लेकर कितने जागरूक हो रहे हैं इसकी एक बानगी देखने को मिली झारखंड के पलामु में. जहां एक दंपत्ती ने खुले में शौच को तौबा करते हुए खेतों में नया शौचालय बनवाया है. जान कर हैरानी होगी कि जिस दंपत्ती ने पक्का शौचालय बनवाया है वो खुद झोपड़ी में रहते हैं.
झोपड़ी में रहने को मजबूर है दंपत्ती
पलामु के हैदरनगर प्रखंड में पहने वाले खुर्शीद की माली हालत इतनी खराब है कि वो खुद रहने के लिए अपना पक्का मकान नहीं बना पा रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी के सपनों को साकार कराने के लिए इस परिवार ने पैसे बचा कर 12 हजार रूपय इस लिए जुटाए क्योंकि वो घर पर शौचालय बनवा सके.
बहू बेटी को शौच के लिए जाना पड़ता था बाहर
खुर्शीद ने बताया की शौचालय बनाने से पहले उनके घर की बहु बेटियां शौच के लिए बाहर जाती थी. जिस वजह से उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था. साथ ही खुले में शौच से होने वाली गंदगी से बिमारी का भी खतरा होता था. जिसे देखते हुए खुर्शीद ने अपने घर पर ही शौचालय बनवा लिया.
दूसरों को मिलेगी प्रेरणा
जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने खुर्शीद राइन का शौचालय निर्माण कराया जाना सराहनीय कदम बताते हुऐ कहा कि उसे प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि दूसरों को भी प्रेरणा मिल सके. अगर खुर्शीद के गांव की बात की जाए तो वहां अभी भी कई ऐसे घर हैं जो आर्थीक तौर पर तो संपन्न हैं लेकिन घर पर शौचालय नहीं बनवाया है.