पटना: बिहार में नीतीश की शराबबंदी की हवा उनके नेता ही निकालने पर अड़ गए हैं. शराबबंदी को लेकर शख्त कानून बनाने के बाद भी नीतीश की पार्टी के नेताओं के ऊपर इसका कोई खौफ नहीं है. बिहारशरीफ में पुलिस ने जदयू नेता और हरनौत के लोहरा की मुखिया के पति इंद्रजीत सेन के घर से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है. शराब मिलने के बाद पुलिस ने इंद्रजीत सेन को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि मुखिया पति इंद्रजीत सेन के घर पर भारी मात्रा में शराब इकट्ठी की गई है. सूचना मिलने के बाद उत्पात विभाग की टीम ने जब पुलिस टीम के साथ मुखिया के घर पर छापा मारा तो पुलिस के होश उड़ गए. दरअसल जिस इंद्रजीत सेन के घर पर पुलिस शराब की बोतलें खोज रही थी वहां पुलिस को शराब की पेटियां मिली. हलांकि उस मुखिया का धौंस भी पुलिस को खूब दिखाया गया, लेकिन पुलिस ने जबरदस्ती घर में घूस कर छिपा कर रखी गई शराब को जब्त कर लिया. उत्पाद पुलिस ने इस दौरान मौके से आरोपी प्रखंड जदयू अध्यक्ष इंद्रजीत सेन को गिरफ्तार कर लिया
शराब माफिया था जेडीयू नेता
सूत्रों की माने तो पिछले कुछ दिनों से बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से शराब कारोबारियों का मुनाफा कई गुना बढ़ गया है. इसी लालच में जेडीयू ने लोकल शराब कारोबारियों से मिलकर शराब के धंधे में जुड़ गया था. मुखिया पति का रुतवा दिखा कर वो छोटे कारोबारियों को संरक्षण देने की बात करता था और उनके शराब की खेप को अपने घर पर छिपाता था.