लखनऊ : सूबे की योगी सरकार महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर आए दिन नए-नए फरमान जारी कर रही है. इसके बावजूद बेटियों की सुरक्षा के दावों पर उन्हीं के मंत्री पलीता लगाने में जुटे हुए हैं. ताजा मामला फतेहपुर चांदपुर थाने के दपसौरा गांव का है. जहां परिजनों ने आज डीएम से इंसाफ की गुहार लगाई है.
सांसद की सिफारिश पर पुलिस ने छोड़ा मुल्जिम को
परिजनों की माने तो उनकी 15 साल की नाबालिग बेटी पिछले कई दिनों से लापता है. और उसके लापता होने का शक परिजन गांव के ही कुछ लोगों पर जता रहे हैं. परिजनों की माने तो पुलिस ने मामले में मुकदमा भी दर्ज किया. यही नहीं पुलिस ने आपरोपियों को पकड़ भी लिया. लेकिन जिले की सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की सिफारस पर पुलिस ने आरोपियों को थाने से छोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने इस मामले में पुलिस अधीक्षक तक से गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने भी साध्वी की सिफारिस का हवाला देते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. परिजनों की माने तो आरोपी निषाद बिरादरी से ताल्कुक रखता है और खुद को साध्वी का रिश्तेदार बता रहे हैं. वहीं परिजनों ने डीएम से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.