नई दिल्ली: सीरिया में चल रहे खूनी संघर्ष का अंजाम कितना खौफनाक होता जा रहा है इसका अंदाजा सीरिया से लगातार सामने आने वाली तस्वीरों को देख कर लगाया जा सकता है. पहले ऐलेन कुर्दी की समुद्र किनारे पड़ी लाश के बाद अब 5 साल के बच्चे उमरान दकनिश की तस्वीर इन दिनों सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हलांकि उमरान जिंदा तो जरूर है लेकिन तस्वीर में उसके हालात को देख कर किसी का भी कलेजा कांप जाएगा. हवाई हमले के बाद मलवे में दवे उमरान को जब निकाला गया तो घायल बच्चे की हालत ऐसी थी कि किसी का भी कलेजा चीर दे.
हवाई हमले में घायल हुआ उमरान
सीरियाई शहर अलेप्पो के नजदीक हुए एक हवाई हमले में उमराव घायल हो गया था. दरसअल हमला एक इमारत पर किया गया था जिसके मलबे में दाकनिश दब गया था. हवाई हमला रूस या सीरियाई सरकार के लड़ाकू विमानों में से किसने किया यह फिलहाल साफ नहीं है.
मार्मिक है तस्वीर
दरअसल तस्वीर में 5 साल के घायल उमरान को दिखाया गया है. जो एम्बुलेंस पर चुपचाप बैठा है. उमरान के सिर पर चोट लगी है और उसके चेहरे पर खून टपकता साफ दिख रहा है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लोग इसे शेयर कर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं.