वैसे तो प्रत्येक व्यक्ति की यौन कामेच्छा अलग अलग होती है परंतु कभी कभी कम कामेच्छा या उत्तेजना की कमी वैवाहिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव भी डालती है। विशेषज्ञों के अनुसार स्वस्थ वैवाहिक जीवन के लिए स्वस्थ यौन संबंध आवश्यक होते हैं लेकिन वर्तमान समय में पुरुषों की कामेच्छा कमी लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण पुरुषो के जीवन में शारीरिक, मानसिक तथा भावनात्मक समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुरुषों में कामेच्छा की कमी कई कारणों से हो सकती हैं, जिनमें से शराब का अत्यधिक सेवन, नींद की कमी, तनाव आदि प्रमुख कारण माने जाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार स्त्रियों की तुलना में पुरुषों में यौन कामेच्छा की कमी अधिक देखी जाती है। अधिकतर पुरुष कामेच्छा की कमी की इस यौन समस्या को स्वीकार करने में कतराते हैं और यह भी इस समस्या के बढ़ने का एक कारण है। पुरुषों में कामेच्छा में कमी होना काफी आम बात है। दिनभर ऑफिस में नौ घंटे बिताने के बाद कामेच्छा में कमी आ ही जाती है। लेकिन इसे बढ़ाना उतना भी मुश्किल नहीं है जितना की सुन कर लगता है। बाजार में तमाम तरह की कामेच्छा बढ़ाने वाली दवाओं के सेवन से पुरुषों में थकान और सिकनेस देखने को मिलती है। बेहतर है कि आप अपनी जीवनशैली तथा आहार में थोड़ा सा परिवर्तन लाएं। आयुर्वेद में यौन कामेच्छा की कमी की समस्या को दूर करने के सरल उपाय हैं। आयुर्वेद में शुद्ध प्राकृतिक औषधियों से इस समस्या का सरल समाधान किया जाता है।
कामेच्छा की कमी के प्रमुख लक्षण -
1 - यौन उत्तेजना तथा इच्छा की कमी होना।
2 - टेस्टेरोन हार्मोन की कमी होना।
3 - जीवन में उत्साह की कमी होना।
4 - शारीरिक थकान तथा मानसिक तनाव रहना।
5 - कई प्रकार के स्तंभन दोष या इरेक्टाइल डिसफंग्शन होना।
कामेच्छा की कमी के प्रमुख कारण -
1 - कैफीन या एल्कोहल का अत्यधिक सेवन करना।
2 - अत्यधिक मीठे भोज्य पदार्थों का सेवन करना।
3 - व्यायाम न करना।
4 - अत्यधिक तनाव होना।
5 - नींद की कमी होना।
कामेच्छा की कमी का सरल आयुर्वेदिक निदान -
पुरुषों में कामेच्छा की कमी लगातार बढ़ती जा रही है। आयुर्वेद इस समस्या का सरल समाधान प्रदान करता है। Ayurvedic Treatment for Sexual Wellness में इस प्रकार की बहुत सी औषधियां हैं, जो पुरुषों में कामेच्छा की कमी की समस्या को दूर करने में अत्यंत लाभप्रद होती हैं। जिनमें से सतावर, अश्वगंधा सत्व, शुद्ध शिलाजीत आदि प्रमुख हैं। Ambic Ayurved की Ativeerya Capsule And Pouch Kit औषधि इस प्रकार की शुद्ध प्राकृतिक जड़ी बूटियों से निर्मित की गई है। Ativeerya Capsule And Pouch Kit औषधी का प्रमुख कार्य शरीर में टेस्टोरोन लेवल को बढ़ाकर प्रजनन क्षमता की समस्या से मुक्ति दिलाना तथा यह नपुंसकता को ख़त्म करके शरीर में हार्मोंस के बैलेंस को भी मेंटेन करती है। यह शरीर में तनाव और चिंता के स्तर को घटा कर स्पर्म की गुणवत्ता को बढ़ाती है। ह नर्वस सिस्टम के लिए लाभकारी होने के साथ साथ शीघ्र पतन तथा स्तंभन दोष को भी ख़त्म करती है। अतः यह यौन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक औषधि है।