फेफड़े हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जिनके कारण ही मानव शुद्ध तथा साफ़ वायु को सांस के रूप में लेता है। फेफड़ो का मुख्य कार्य सांस व भीतर की दूषित वायु को साफ़ करना होता है, जिसके बाद वह रक्त में ऑक्सीजन के रूप में मिलती है। लेकिन दूषित वायु के बीच सांस लेने से जब वायु के दूषित कण नाक तथा मुंह के साथ श्वास नलिका तथा फेफड़ो को संक्रमित करते हैं तो यह स्थिति "फेफड़ो का संक्रमण" (Lung Infection) कहलाती है। वायरल, बैक्टीरियल तथा पैरासिटिक इन तीन तरह का संक्रमण मुख्य रूप से फेफड़ो पर होता है। इस संक्रमण से कई बार फेफड़ो में पानी भरने की समस्या भी सामने आती है। मानव शरीर में श्वास नलिकाएं दो भागो में बंटी होती हैं साथ ही नाक से गले तक के सभी अंगो का कार्य ऑक्सीजन की अदला बदली से होता है। इस स्थिति में सीने या फेफड़ो में होने वाला संक्रमण फेफड़ो को कमजोर करता है। जिसके कारण सांस लेने की समस्या पैदा हो जाती है।
फेफड़ो के संक्रमण के मुख्य लक्षण -
1 - लंबे समय तक खांसी होना।
2 - सांस लेने में तख़लीफ़ होना।
3 - थोड़ी देर कार्य करने में थकान होना।
4 - सीढ़ी चढ़ने में सांस फूल जाना।
5 - कफ के साथ खून आना।
6 - गले में दर्द होना।
7 - सीने में जकड़न होना।
फेफड़ो में संक्रमण का आयुर्वेदिक समाधान -
Ayurvedic Treatment for Respiratory Tract में श्वास की समस्या, फेफड़ो के संक्रमण आदि समस्याओं का सरल समाधान उपलब्ध है। हल्दी, सौंठ, अदरक जैसी प्राकृतिक औषधियां फेफड़ो के संक्रमण को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। इसके अलावा पिप्पली का सेवन दूध के साथ करने से भी फेफड़ो के संक्रमण को नियंत्रित रहता है तथा फेफड़ो की कोशिकाएं भी मजबूत होती हैं। फेफड़ो में संक्रमण को दूर करने के लिए आयुर्वेद में श्वास कुठार रस, कचूर, आनंद भैरव रस तथा सुगंधा जैसी औषधियां अत्यंत लाभप्रद मानी जाती हैं। इस प्रकार की प्रमुख औषधियों से ही Ambic Ayurved ने Re-Resp Capsule तथा Re-Resp Avleh नामक औषधि को निर्मित किया है। Re-Resp Capsule औषधि धूल एवं प्रदूषण से होने वाले श्वास रोगों में बहुत लाभकारी है। यह औषधी व्यक्ति के शरीर से टॉक्सिन को बाहर करके सांस लेने की प्रक्रिया में सुधार करती है। यह औषधी श्वासकास, दमा, खांसी, नाक बंद होना, छींके आना, खांसी में बलगम की समस्या फेफड़ो में होने वाले संक्रमण, निमोनिया आदि में बहुत लाभकारी है। यह औषधी फेफड़ो में संक्रमण होने के कारण श्वास नली में होने वाली सूजन में लाभकारी है। इसके अलावा Re-Resp Avleh नामक औषधि रोगी के शरीर से टॉक्सिन को बाहर करके सांस लेने की प्रक्रिया में सुधार करती है। धूम्रपान से फेफड़ो में होने वाले संक्रमण, श्वास रोग आदि में भी यह बहुत लाभकारी है। यह क्षय रोग में भी बेहद लाभकारी होती है। यह औषधी वात और पित्त को संतुलित कर कफ तथा को ख़त्म करती है।