वर्तमान समय में कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। आलम यह है की सामान्य सर्दी बुखार से भी लोग घबरा रहें हैं। असल में इस घबराहट की सही वजह कोरोना वायरस के लिए लोगों की जागरूकता न होना ही है। ऐसे में यह बहुत आवश्यक है की लोगों को सामान्य सर्दी बुखार हो जाने से होने वाली समस्याओं के बारे में पता होना चाहिए। मौसमी ज्वर कभी भी हो सकता है। जब कभी मौसम में बदलाव होता है तो सतर्कता बरतना अति आवश्यक होता है। लापरवाही होने पर मौसमी ज्वर किसी को भी हो सकता है।
मौसमी बुखार के प्रमुख लक्षण -
1 - सूखी खांसी होना।
2 - बुखार में दस्त और उल्टी होना।
3 - बुखार आना।
4 - मांसपेशियों में दर्द।
5 - थकान, सिरदर्द, तथा गले में दर्द होना।
मौसमी बुखार की रोकथाम तथा आयुर्वेदिक समाधान -
यदि हम कुछ आसान उपायों को अपना लें तो मौसमी ज्वर की रोकथाम आसानी से कर सकते हैं। सबसे पहले आप अपने शरीर की सफाई का विशेष ख्याल रखें। अपने हाथों को भी स्वच्छ तथा साफ़ रखें। भोजन बनाने से पहले, भोजन करने के बाद तथा शौच से आने के बाद हाथों को अच्छे से धो लें। खांसते तथा छींकते समय रुमाल से अपने मुंह तथा नाक को ढक लें। इसके अलावा भीड़ भरे स्थानों पर जाने से बचें। यदि आप इन उपायों को अपनाते हैं तो मौसमी ज्वर से आसानी से बच सकते हैं।
Ayurvedic Treatment for General Wellness के लिए अनेक प्रकार की औषधियां हैं, जिनके उपचार से यह समस्या जल्दी सही हो जाती है। जिनमें चिरायता, कालमेघ, जराकुश, गिलोय आदि प्रमुख हैं। इन सभी शुद्ध जड़ी बूटियों को सही अनुपात में लेकर Ambic Ayurved ने Adijay Syrup तथा Giloy Ark नामक पूर्णतः आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण किया है। Adijay Syrup औषधि शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाती है जिससे बुखार, शरीर में दर्द, गले में दर्द, सर्दी जुकाम आदि रोगों से राहत मिलती है। यह औषधी शरीर में रक्त शर्करा के स्तर को भी कम करती है। यह औषधी शरीर में लीवर टॉनिक के रूप में भी कार्य करती है तथा Giloy Ark औषधि शरीर में त्रिदोष का शमन करती है तथा शरीर में रोग प्रति रोधक क्षमता को भी बढ़ाती है। यह ह्रदय को भी बल प्रदान करती है। यह औषधी डेंगू, जीर्ण ज्वर, पित्त ज्वर, आम वात, रक्त वात, प्रमेह, दौर्बल्यता, मधुमेह, श्वास कास तथा त्वचा रोगों को भी दूर करती है।