नई दिल्ली : डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस (DGCEI) ने ब्लैकमनी की एक बड़ी चोरी का पता लगाया है। डीजीसीईआई ने कानपूर बेस्ड एक आयरन एंड स्टील फर्म के सीक्रेट ऑफिस से 2,300 करोड़ रूपये बरामद किये। एक गुप्त सूचना के आधार पर डीजीसीईआई को पता चला था कि यह कंपनी कई समय से एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) की चोरी कर रही थी।
कंपनी ने कानपुर में एक सीक्रेट ऑफिस जरिये अपनी कुल सेल का हिसाब किताब कर रही थी जबकि सरकार को टैक्स के दौरान कम सेल दिखा कर टैक्स चोरी कर रही थी। कंपनियां अक्सर इस तरह से टैक्स चोरी करती हैं कई बड़ी कंपनियां तो टैक्स के दायरे से बाहर दिखाने के लिए अपनी मिनिफेक्चरिंग कम दिखाती हैं।
यह कंपनी टीएमटी बार्स, आयरन एंड स्टील बार बनाती है। एक्ससाइज़ ड्यूटी चोरी का यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी दिल्ली के डाबरी गांव में डीजीसीईआई ने एक अवैध पान मासाला और गुटखा बनाने वाली कंपनी का खुलासा किया था। ऐसे तमाम मामलों में इस साल डीजीसीईआई ने इस साल 1000 करोड़ की एक्साइज और सर्विस टैक्स चोरी पकड़ी है।