रांची : झारखंड़ में पश्र्चिम सिंहभूम के सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के स्वागत समारोह से पुलिस ने नक्सली पहाड़ सिंह लागुरी को गिरफ्तार किया. वह भाजपा का कार्यकर्ता बताया जाता है. वह सांसद लक्ष्मण गिलुवा को माला पहनानेवाला थी कि इससे पहले पुलिस ने भीड़ के बीच से उसे गिरफ्तार कर लिया. झारखंड पुलिस उसे पिछले कई दिनों से खोज रही थी. उसके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज है . वह फरार चल रहा था.
कैसे पहचाना गया नक्सली
हाल में चाईबासा गेस्ट में ठहरने वाली वीआईपी , नेता, अफसर पुलिस आदि की जानकारी नक्सलियों को दने के मामले में वीरेंद्र दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया . नक्सलियों को वीआइपी के मूवमेंट की जानकरी के मामले में 5 लोगो को नामजद बनाया गया. गिरफ्तार नक्सली शंकर सिरका ने इस मामले में पहाड़ सिंह लागुरी का नाम लिया था . पहाड़ सिंह पर नक्सली होने का आरोप है.
इस तरह गिरफ्तार किया कि भीड़ में किसी को भनक तक नही लगी
सुत्रो ने बताया कि पहाड़ सिह लागुरी सांसद को माला पहना कर उनका स्वागत करनेवाला था, लेकिन इसके पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया. पहाड़ सिंह लागुरी को पुलिस ने इस तरह से गिरफ्तार किया कि भिड़ मे खड़े लोगो को भनक तक नहीं लगी. सुत्रो ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब पुलिस पहाड़ सिंह के गांव में छापमारी की थी ,इस कार्रवाई से युवा गांव छोड़ कर भाग गया थे . वहां केवल महिलाएं थी. छापेमारी में वह उसके गांव में नही मिला था. पुलिस ने लागुरी को सांसद के स्वागत समारोह में गिरफ्तार किया.