श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित पंजगाम में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं. पिछले एक से डेढ़ घंटे से आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. सेना और आतंकियों के बीच इस मुठभेड़ में सेना कैंप में घुसने से पहले ही सुरक्षा बल को जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया. सेना का यह कैंप उत्तरी कश्मीर में स्थित है
बता दें सेना की 151वीं इन्फैन्ट्री पर यह आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने सुबह 5.15 बजे के आसपास आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की थी. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया और दो आतंकियों को मार गिराया. इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चला रही है.
घायल हुए 5 जवान
शहीद होने वालों में एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान शामिल हैं. इसके अलावा 5 जवानों के शहीद होने की भी खबर है, घायल जवानों को श्रीनगर आर्मी अस्पताल में भर्ती करने के लिए एयरलिफ्ट किया गया है.
माना जा रहा है कि इस आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है. आतंकियों की संख्या 4 बताई जा रही है. बाकी बचे 2 आतंकियों की तलाश की जा रही है. मारे गए दोनों आतंकियों को सेना ने कैम्प से बाहर ही ढेर कर दिया था.
गृह मंत्रालय ने बुलाई अहम बैठक
कुपवाड़ा हमले के बाद गृहमंत्रालय ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक सुबह 11 बजे होगी. बैठक में राजनाथ सिंह के अलावा गृह सचिव,जॉइंट सेक्रेट्री जम्मू कश्मीर, जम्मू कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी, ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारी सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद रहेंगे.