नई दिल्ली: सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने चुप्पी तोड़ी है। केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब के पास खुद के लिए पानी नहीं है तो वह दूसरे राज्यों को पानी कहां से देगा। बता दें हरियाणा और पंजाब के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है।
पंजाब के पास नहीं है पानी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब के पास खुद के लिए पानी नहीं है तो वह दूसरे राज्यों को पानी कहां से देगा। केजरीवाल ने आदमपुर रैली में शामिल होने से पहले जालंधर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कहीं। विपक्षी दल लगातार केजरीवाल पर इस बात को लेकर निशाना साध रहे थे कि वह एसवाईएल के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।
केजरीवाल ने कहा कि 1978 में अकाली सरकार ने एसवाईएल की नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके बाद किसानों की भूमि अधिग्रहीत की गई। वर्ष 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसका नींव पत्थर रखा था, जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह चांदी का फावड़ा लेकर इंदिरा गांधी का स्वागत करने पहुंचे थे।
नोटबंदी को बताया घोटाला
नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय देश में काफी घोटाले हुए हैं, लेकिन इन सब में नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला है। क्योंकि बड़े उद्यमी बैंक से आठ हजार करोड़ का लोन ले चुके हैं और प्रधानमंत्री मोदी अपने करीबियों का लोन माफ कराने के लिए यह नोटबंदी का फैसला लेकर आए हैं।