नई दिल्ली: नोटबंदी के साथ-साथ जनता को खुले पैसे ना मिलने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खुले पैसो की समस्या से अब दिल्ली मेट्रो भी अछूता नहीं है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने यात्री स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने की अधिकतम राशि एक हजार से बढ़ाकर दो हजार रुपये निर्धारित कर दी है। रविवार से ही यह लागू हो जाएगा। इससे मेट्रो यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी, क्योंकि खुले की दिक्कत मेट्रो के पास भी है। ऐसे में यात्री पूरे 2000 का रिचार्ज कराने को विवश होंगे। नोटबंदी के बाद दो हजार रुपये के नए नोट के चलन और नकदी की कमी के मद्देनजर डीएमआरसी ने यह कदम उठाया है।
क्यों लिया फैसला
मेट्रो स्टेशनों पर जब यात्री 2000 का नोट देते हैं तो खुले पैसे नहीं होते जिसके कारण डीएमआरसी ने यह फैसला लिया। हालांकि डीएमआरसी ने मेट्रो स्टेशनों को यह निर्देश भी दिया है कि खुले पैसे उपलब्ध होने पर यात्रियों को दो हजार रुपये रिचार्ज कराने के लिए मजबूर नहीं किया जाए। 1प्रतिदिन दो लाख यात्री कराते हैं
यात्री कराते हैं स्मार्ट कार्ड रिचार्ज
मेट्रो में प्रतिदिन औसतन 30 लाख यात्री सफर करते हैं। जिसमें से 70 फीसद यात्री स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करते हैं। प्रतिदिन दो लाख यात्री स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराते हैं। ऐसे में डेबिट व कड्रिट कार्ड से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करा सकते हैं। इसके अलावा पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन भी रिचार्ज कराया जा सकता है।