नई दिल्ली : एस्सेल समूह के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ सुभाष चंद्रा ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है. आरोप है कि आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने हाल ही में डॉ चंद्रा का नाम कालाधन कमाकर छुपाने वाले नेताओं के दौरान लिया था.
दोषी पाए जाने पर हो सकती है केजरीवाल को जेल
जिसके चलते डॉ चंद्रा ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को सीएम अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है. इस मामले में अगर केजरीवाल को दोषी पाया जाता है तो केजरीवाल को कोर्ट दो साल की सजा सुना सकता है. ज़ी मीडिया में छपी खबर के मुताबिक डॉ चंद्रा ने कालेधन को लेकर पीएम मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया है.
दिल्ली का प्रत्येक नागरिक जायेगा अदालत
खबरों के मुताबिक डॉ चंद्रा ने कहा है कि वह पीएम मोदी कि इस कार्यवाही से बेहद खुश है. यही नहीं 500 और 1000 रुपये की बंद की गयी करेंसी को लेकर उनका मानना है कि पीएम मोदी की आम जनता से स्थिति सामान्य करने को लेकर 50 दिन की अपील ही नहीं वो 500 दिन तक उनका साथ देने को तैयार हैं. फिलहाल डॉ चंद्रा ने अपनी फेसबुक पर भी यह बात टैग करते हुए लिखी है की एक दिन ऐसा आएगा, जब दिल्ली का हर नागरिक आम आदमी पार्टी की सरकार के मुखिया केजरीवाल के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएगा.