गुजरात : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कल से अपने तीन दिन के दौरे पर गुजरात पर जा रहे हैं. 16 तारीख को केजरीवाल सूरत में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस से पहले खबर आ रही है कि 16 अक्टूबर रविवार को 10 से 2 बजे तक इंटरनेट सेवा पुरे गुजरात राज्य मे बंध रहेगी. सूत्रों की माने तो यह फैसला सरकारी नौकरियों की परीक्षा मैं पेपर लीक होने से रोकने के चलते सरकार ने ये फैसला लिया है.
इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि केजरीवाल की रैली को निशाना बनाने के लिए राज्य में इन्टरनेट सेवा बंद की गई है. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने भी ट्वीट करते हुए तंज मारा 'गुजरात में पहली बार परीक्षा हो रही है. अभी तक तो...अकेले ही दौड़कर फर्स्ट आ जाते थे,
यह अधिसूचना जिला कलेक्टर द्वारा जारी की गई है. रविवार को गुजरात मे परिक्षा है जिसके लिए 1500 माध्यमिक केन्द्रों का चयन बोर्ड द्वारा किया गया है. 4,500 पदों के लिए 6.76 लाख उम्मीदवार इस परिक्षा मे बैठेगे.