नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान के गृह जनपद में इन दिनों अपने पति का बदला लेने के लिए एक नागिन आमादा है. फिल्म 'नागिन' की तरह ये नागिन भी अपने दुश्मनों से चुन-चुन कर बदला ले रही है. जिसके चलते यूपी के रामपुर जिले की मिल्क तहसील में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
दर्जनों लोगों को डस चुकी है नागिन
चौकिये मत जी हां रामपुर के मिलक में एक नागिन अपने नाग की हत्या का बदला ले रही हे. जिसके चलते गाँव में नागिन के काटने से अब तीन लोगो की मौत भी हो चुकी हे और 52 लोग उसके काटने से घायल हो चुके है. इन सभी घायलों का इलाज तांत्रिको द्वारा किया जा रहा है. बताया जाता है कि कुछ साल पहले एक नाग को गांव के कुछ लोगों ने एक खेत के पास मारा था. जिसे मारने के बाद लोग उसे भूल गए थे, लेकिन पिछले एक साल से एक नागिन उन लोगों के पीछे पद गयी है, जो लोग नाग को मरते हुए देख रहे थे और जिन्होनें उसे मारा था.
नागिन का इंतकाम जारी
फिलहाल रामपुर कि तहसील मिलक के परम गाँव में नागिन का इंतकाम का बदला जारी है. यही नहीं अपने पति नागराज का बदला ले रही इस नागिन ने 24 घंटे के भीतर अब तक पांच ग्रामीणों को डसा है. जिसमें से तीन कि मौत हो चुकी है. इसके अलावा अपने पति के हत्यारों के इंतकाम में गुस्सा इस नागिन ने अब तक गांव के 52 अन्य लोगों को भी डसकर गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. उधर एक खेत में नागिन दिखी भी, लेकिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उसे पकड़ नहीं सके. इसको लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है.
तीन लोगों की जान ले चुकी है नागिन
नागिन ने सबसे पहले गाँव निवासी नबी हसन उम्र 55 साल को काटा जिससे उस की मौके पर ही मौत हो गयी. उसके बाद एक महिला शमीम उम्र 40 साल को काटा उस की भी मौत हो गयी और अब बीती रात एक लड़की सन्धियां उम्र 17 साल को काटा उसकी भी मौत हो गयी. इस तरह से अब तक तीन लोगो की नागिन के काटने से मौत हो चुकी हे और दो दर्जन लोग इस नागिन के काटने से घायल हैं. बीती रात को गाँव निवासी कल्यान की पत्नी रामप्यारी घर के आँगन में चारपाई पर सो रही थी.
नागिन का ख़ौफ़ जारी
इस दौरान रात दस बजे साँप ने उसके हाथ में डस लिया उस की चीख सुन कर परिजन उस के पास पहुंचे तब तक नागिन अँधेरे में गायब हो चुकी थी. घर वालो ने आनन फानन में हाथ में बंध लगाये और पास में रहने ओझा के पास पहुंचे. जिसके बाद उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. इसके बाद नागिन का अगला शिकार सेवाराम की पत्नी लीलावती बनी. सवेरे लोग इसकी चर्चा कर रहे थे कि 11 बजे मुहम्मद उमर की पत्नी मेहरुल घर के कोने में रखे हुए कट्टे उठा रही थी. इस दौरान वहाँ छिपी नागिन ने उसके पैर में डस लिया. इस तरह से इस नागिन ने कई लोगो को डसा लिया है.
दहशत के साये में जी रहे हैं परम गांव के लोग
परम गाँव के लोग दहशत में अपनी जिंदिगी गुज़र बसर कर रहे हैं. शाम को नबी हसन के खेत में नागिन को देखा तो शोर मच गया. पर ग्रामीणों में दहशत इतनी है कि उन्होंने उसे मारा नहीं और वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वन दरोगा गाँव पहुंचे और चौकी से भी एक दरोगा आ गए लेकिन न तो नागिन को मारा न ही पकड़ा गया. गाँव वालो का कहना है कि पूरा गाँव इतना डरा हुआ है कि एक नाग को मारा तो इतने लोगों को नागिन अपने पति के इंतकाम का बदला लेने की आग में शिकार बना चुकी है और यदि एक और नागिन और मार दी तो पता नहीं क्या होगा.
DM ने नागिन पकड़ने के वन को दिए आदेश
बरहाल ज़िला अधिकारी अमित किशोर ने भी वन विभाग को इस नागिन को जल्द पकड़ने के आदेश दिए हैं. अब देखना ये होगा के रामपुर प्रशासन इस गाँव को कब तक इस नागिन से निजात दिला पायेगा अभी तो पूरा गाँव दहशत की वजह से सो नहीं पा रहा है. और तो और कई परिवार तो इस नागिन के डर की वजह से गाँव से पलायन कर चुके है.