लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल की तरह बयान दिया है, जिस बयान पर केजरीवाल को चुनाव आयोग ने फटकार लगाकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। मसलन, केजरीवाल ने गोवा चुनाव में कहा था-पैसे विरोधियों से ले लेना और वोट हमें दे देना। माना जा रहा है कि अखिलेश के इस बयान को भी आयोग स्वतः सं ज्ञान में लेकर कार्रवाई कर सकता है। क्योंकि मतदाताओँ को पैसे लेकर वोट देने की बात कहना आचार संहिता का उल्लंघन है।
क्या बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने शनिवार को भदोही की चुनावी सभा में कहा कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके तमाम मंत्रियों का जमावड़ा विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन खोने से उपजी उनकी घबराहट को जाहिर कर रहा है। उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने तो उत्तर प्रदेश में अपने 10 विकास कार्य बता दिए हैं, अब प्रधानमंत्री केंद्र में अपनी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के लिए किए गए 10 काम गिनाएं। हम पांच साल का हिसाब देते हैं और वह तीन साल का हिसाब देकर बताएं।