... लपक कर बसपा कार्यकर्त्ता इस पर बड़ी रैली और प्रदर्शन करने में जुट गए हैं. बहुजन समाज पार्टी इस बात के लिए जी-जान लगा देगी कि दलित-वर्ग का हर व्यक्ति इस बात को चुनाव तक याद रखे कि मायावती का अपमान किसी फॉरवर्ड भाजपाई ने किया है. बसपा के इस चौकन्नेपन से लड़ाई में उसके सबसे आगे रहने की सम्भावना बेहद प्रबल हो गयी है, क्योंकि एंटी-इनकंबेंसी का सीधा लाभ उसे ही मिलेगा, तो दलितों के 100 फीसदी वोट के साथ मुसलमानों और ब्राह्मणों का बड़ा हिस्सा भी बसपा के प्रति झुका हुआ है. वैसे भी, तमाम सर्वे-रिपोर्ट बसपा (UP Election 2017) को ही आगे बता रहे हैं, तो भाजपा तीसरे-चौथे स्थान के लिए जद्दोज़हद करती दिख रही है. जाहिर है, अगर उत्तर प्रदेश से भाजपा अच्छी खबर नहीं जुटा पायी तो 2019 किसके सहारे खड़ी होगी? इससे थोड़ा पीछे जाते हैं तो पंजाब चुनाव से ठीक पहले जिस तरह से नवजोत सिंह सिद्धू जैसा बड़ा चेहरा भाजपा को छोड़ गया है, उससे भी पार्टी के राजनीतिक-प्रबंधन पर सवाल खड़े होते हैं. सवाल वही है कि महराष्ट्र जैसे राज्य में तो शिवसेना जैसे सहयोगी को भाजपा घास नहीं डाल रही है, किन्तु पंजाब में अकालियों का सहयोग 'भाजपा की कीमत' पर ही क्यों...
Read more at: http://editorial.mithilesh2020.com/2016/07/bjp-bad-days-hindi-article-acche-din-aa.html ]
भाजपा के 'बुरे दिन' की सुगबुगाहट! BJP Bad Days, Hindi Article, Acche Din Aa Gaye, Amit Shah, PM Modi