नई दिल्ली : यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को सुंदर बताने वाले बीजेपी नेता विनय कटियार को मौके पर मोदी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी देंगी जवाब. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए सही समय का चुनाव खुद करेंगी. स्मृति ईरानी इस समय गोवा में होने वालों चुनावों के लिए प्रचार दौरे पर हैं.
स्मृति जहां जाती है वहां लग जाती है भीड़
गौरतलब है कि बुधवार को बीजेपी के नेता विनय कटियार ने कहा था कि प्रियंका गांधी सुंदर महिला हैं. अच्छा हैं वे प्रचार करें, बहुत दिनों से निकली नहीं हैं, लेकिन उनसे ज्यादा सुंदर महिलाएं तो बीजेपी में हैं, जिन्हें हम लगा देंगे.' उन्होंने कहा, 'जितना प्रियंका को खूबसूरत बताया जाता है, वो उतनी खूबसूरत नहीं हैं. हमारे यहां स्मृति ईरानी हैं जो जहां जाती हैं वहां भीड़ लग जाती है. वह उनसे कहीं ज्यादा भाषण देती हैं.'
प्रियंका ने पलटवार में क्या कहा ?
कटियार के बयान पर प्रियंका गांधी ने कहा था कि बीजेपी सही कहती है. उनके पास 'ज्यादा सुंदर' उम्मीदवार हैं. अगर वो मेरी उन मजबूत, बहादुर और सुंदर साथियों, जिन्होंने बड़ी मुश्किलों को पार कर ये मुकाम पाया है, उनमें सिर्फ यही देखते हैं तो मुझे इसपर हंसी आती है. उन्होंने देश की आधी आबादी को लेकर बीजेपी की मानसिकता को उजागर कर दिया है.