नई दिल्लीः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को केरल पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य सरकार पर राजनीति क प्रतिद्वंद्वियों की ह्त्या का आरोप लगाया। कहा, केरल की नई सरकार के सत्ता में काबिज होने के बनाद अब तक 13 बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है।
क्या बोले शाह
बता दें कि शाह मंगलवार को केरल के कोच्चि में पहुंचे. उन्होंने कई मुद्दों पर केरल की सरकार को घेरा. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं न की हत्या के मामले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
शाह ने कहा, सरकार और शासन के समर्थन के बिना 13 हत्याओं का होना संभव नहीं है। राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. बीजेपी और संघ के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और इसके बाद उनकी निर्मम हत्या हो रही है। पुलिस किसी मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है।