नई दिल्लीः बालों से खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। लड़का हो या लड़की। हर किसी की चाहत काले और घने बालों की होती है। मगर इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत को लेकर बेफिक्री हमारे बालों पर भी भारी पड़ जाती है। जिससे बाल सफेद होने लगते हैं। तो ऐसा क्या करें कि आपके बाल सफेद न हो साथ ही चमकदार भी बनें रहें।
अपनाएं ये तीन फार्मूले
होम रेमेडी 1- 75 मिली तिल के तेल में 25 मिली में लौकी का तेल मिलाकर, इस तेल को धूप दिखाएं। फिर इस तेल से रात को हल्के हाथ से मालिश करें और फिर सिर धो लें। हर दूसरे दिन यह उपचार करने से आपके बाल काले और लंबे हो जाएंगे।
होम रेमेडी 2- गाय के दूध से बने घी से सिर पर अच्छे से मालिश करें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें। ऐसा करने से आपके बाल न केवल काले होंगे बल्कि मजबूत भी होंगे।
होम रेमेडी 3- तीन चम्मच बादाम का तेल लें और उसमें एक चम्मच आंवले का रस मिलाएं। रोजाना रात को इस तेल से सिर पर मालिश करें और सुबह सिर धो लें। सफेद बाल काले करने के लिए यह उपचार काफी कारगर है।