नई दिल्ली: केरल के तिरुवनंतपुरम में फिल्म फेस्टिवल में राष्ट्रगान का अपमान हुआ। सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े न होने पर छह लोगों को हिरासत में लिया गया। यह घटना तब हुई जब सोमवार शाम को निशा गांधी सभागार में मिस्र की एक फिल्म दिखाई जा रही थी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही थिअटर में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजना और उस दौरान खड़ा होना अनिवार्य किया था।
6 लोगों ने किया उल्लंघन
पुलिस के मुताबिक, कन्नाकाकुन्नू निशागांधी के ओपन एयर थिअटर में राष्ट्रगान बज रहा था। पुलिस, फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों और चलचित्र अकैडमी के निदेशक चार्मिन कमल ने हॉल में उपस्थित सभी लोगों से सम्मान में खड़े होने का आग्रह किया। लेकिन इन 6 लोगों ने इसका उल्लंघन किया। पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लिया और म्यूजियम पुलिस स्टेशन ले गई।
इससे पहले भी हुआ है उल्लंघन
इससे पहले भी केरल में सात लोगों को राष्ट्रगान का अपमान करने के चलते हिरासत में लिया गया था। इसमें एक महिला भी शामिल थी जिस पर काशी थिअटर में राष्ट्रगान बजने के समय सेल्फी लेने का आरोप है। इससे पहले केरल फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से 100 विदेशी मेहमानों को राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने के फैसले से बाहर रखने की अपील की थी।
इस अपील को खारिज करते हुए जस्टिस दीपक मिश्रा और अमित्व रॉय ने कहा कि हम कुछ विदेशी मेहमानों को खुश करने के लिए फैसले में बदलाव नहीं कर सकते। यहां तक कि उन्होंने साफ किया था कि अगर फिल्म फेस्टिवल में 40 फिल्में प्ले होंगी तो हर बार राष्ट्रगान बजेगा और लोगों को हर बार खड़ा होना पड़ेगा।