मेरा घर मुझसे कहता है --`` मुझे मत छोड़ | क्योंकि
तेरा अतीत यहीं है | `` और मेरा रास्ता मुझसे कहता है --`` मेरे पीछे पीछे चल |
क्योंकि मैं तेरा भविष्य हूँ |``
पर मैं अपने घर और रास्ते से कहता हूँ ---`` मेरा न कोई अतीत है और न कोई भविष्य | यदि मैं यहाँ ठहरूं तो ठहरने से मेरा चलना है और यदि मैं चलूँ तो मेरा चलना ही मानो मेरा ठहरना है | इस विश्व में केवल प्रेम और मौत ही सब वस्तुओं को बदलते हैं |
खलील जिब्रान