लखनऊः कालेधन के कुबेर कैश ठिकाने लगाने के लिए बैंककर्मियों की मिलीभगत से आम आदमी के खाते में पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं। ताकि बाद में उन्हें बहला-फुसलाकर या फिर कुछ कमीशन देकर अपना पैसा नए नोटों में निकाला जा सके। मगर सूबे के प्रतापगढ़ में जब एक मजदूर के खाते में अचानक 62 लाख रुपये पहुंचने का मैसेज आया तो वह डर गया। तुरंत ग्राम प्रधान के साथ बैंक पहुंचा। जिसके बाद एक्सिस बैंक प्रबंधन ने उसका खाता सीज कर दिया। यह घटना मान्धाता कोतवाली के सराय नाहर राय गांव के अजयकुमार पटेल के साथ हुई।
मुंबई के खाते में थे महज सात हजार
अजय कुमार पटेल मुंबई के नाला सोपारा में रहकर गुजर-बसर करता है। उसका नालासोपारा के एक्सिस बैंक शाखा में खाता है। अजय के मुताबिक वह दो दिन पहले मुंबई से घर आया था। अचानक मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते में 62 लाख रुपए कैश जमा हुए हैं। कहीं कोई फंसा न दे, इस डर से अजय ने मुंबई के नालासोपारा स्थित एक्सिस बैंक को फोन कर इसकी सूचना दी। जिसके बाद बैंक ने अकाउंट सीज कर दिया।