नई दिल्ली : जनधन खाते में अगर आपके किसी ने पैसा जमा करा दिया है तो उससे डरिये मत क्यों कि वह पैसा आपका हो सकता है. दरअसल पीएम मोदी ने यह बात शनिवार को साफ कर दी है कि जो धन्ना सेठ कल तक आपके पास नहीं फटकते थे वह आज गरीबों के घर के चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग समझ रहे थे कि सरकार बस लोगों को डरवा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है. अब लोगों को ये समझ में आ जायेगा कि भ्रष्टाचार के चंगुल से निकलना आसान नहीं होगा.
गरीबों को दिलाएंगे अधिकार
गौरतलब है कि देश के छह राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पूर्व पीएम मोदी ने जनता से किये गए वादे को पूरा करते नजर आ रहे हैं. यूपी के मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कालाधन रखने वालों ने जिन गरीबों के जनधन खाते में अपना पैसा जमा किया है. वह अब अपना पैसा निकलवा नहीं पाएंगे और वह पैसा अब उन गरीबों का हो जायेगा.
धन्ना सेठों पर IT की गिरेगी गाज
पीएम मोदी ने कहा जिन धन्ना सेठों ने अपने कालेधन को सफ़ेद करने के लिए गरीबों के जनधन खाते में पैसा जमा कर दिया है. उनको अब वह वो पैसा निकालने नहीं देंगे. इसके साथ ही उनके खिलाफ सरकार के सख्त नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि देश कि जनता कि मेहनत बेकार नहीं जाने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि देश के 22 हजार करोड़ जनधन के जिन खातों में अब तक 5 रुपये से भी अधिक रुपये नहीं जमा किये गए थे. उन खातों में अब तक तकरीबन 21 हजार करोड़ खातों में लोगों ने अपने कालेधन को सफ़ेद करने के लिए पैसा जमा करा दिया है.
जनधन में जमा पैसा होगा खाताधारक का
फिलहाल पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग होशियारी कर रहे थे. अब उनकी होशियारी धरी की धरी रह जाएगी. क्योंकि वह इस पैसे को गरीबों के खाते से निकालने नहीं देंगे. इसके साथ ही उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन खातों में ये कालाधन जमा कराया गया है. ये पैसा अब उन गरीबों का हो जायेगा.