मुरादाबाद। सपा राज में अवैध खनन का विरोध करने वाले भाजपा नेता अब अपनी सरकार में ही अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे। एक संत को महंगा पड़ गया। रामगंगा नदी किनारे खनन रोकने को लेकर सक्रिय सन्त रामदास को एक स्थानीय पार्षद द्वारा फोन पर धमकी दी गयी। जिसके बाद संत ने धमकी का ऑडियो वायरल कर दिया। पार्षद नीरज चौधरी जो कि जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष भी हैं, उन पर सन्त को धमकी देने का आरोप लगा है।
मामला अवैध खनन का है। बताया जा रहा है कि संत रामदास जो कि मां गंगा प्रदूषण मोर्चा के संस्थापक हैं, ने गंगा से अवैध खनन किए जाने का विरोध किया है। जिसके लिए अब वहां के नेताओं द्वारा संत का विरोध किया जाने लगा है। जिसमें से जिले के भाजपा से पार्षद नीरज चौधरी द्वारा उन्हें धमकी दी गई है। जिसका संत रामदास ने ऑडियो वायरल कर दिया है।
अवैध खनन का विरोध करने पर धमकी
वायरल ऑडियो में कहा जा रहा है कि संत जी खनन का विरोध करना छोड़ दें। उसमें कहा गया है कि ट्रैक्टर-ट्राली वालों को न जाने दो, लेकिन और जो लेकर जा रहे हैं उन्हें लेकर जाने दो। इस पर संत द्वारा कहा जाता है कि जो गलत हो रहा है उसका विरोध करेंगे। बंद होगा तो सबके लिए अवैध खनन बंद होगा।
एसएसपी को तहरीर देने की बात
वहीं, आरोप है कि पार्षद द्वारा फोन पर कहा जा रहा है कि संत जी आरती करोगे शाम को। संत द्वारा हां कहने पर पार्षद कहते हैं कि ठीक है जिन लोगों का रोजी-रोटी छीन रहे हो उनसे बोलता हूं शाम को जाने के लिए। कह दूंगा आपकी अच्छे से आरती उतार दें। इस मामले में संत रामदास ने एसएसपी को तहरीर देने की बात कही है। एसपी सिटी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक अगर कोई तहरीर मिलती है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।