रियो डी-जेनेरियो : रियो ओलंपिक में जहाँ भारतीय खिलाड़ी मेडल जीतने के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं वहीँ रियो पहुंचे खेल मंत्री विजय गोयल खिलाड़ियों से ज्यादा खुद की मौजूदगी को दिखाने में लगे हुए हैं। आलम यह है कि खिलाड़ी पदक के लिए भाग रहे हैं तो खेल मंत्री विजय गोयल खिलाड़ियों के पीछे सेल्फी खिंचवाने के लिए।
यही नहीं खेल मंत्री विजय गोयल के व्यवहार से अब रियो ओलंपिक समिति भी अप्रसन्न दिखाई दे रही है। ओलंपिक समिति ने उनकी मान्यता रद्द करने तक की चेतावनी दे दी है। उनका कहना है कि अगर भारतीय खेल मंत्री के साथ गए दल ने अपना असभ्य व्यवहार नहीं बदला तो उनका मान्यता कार्ड भी रद्द किया जा सकता है।
रियो ओलंपिक समिति के प्रबंधक सारा पीटरसन ने भारतीय दल के प्रमुख राजेश गुप्ता को पत्र लिखकर बताया कि आपके खेल मंत्री के बारे में जो हमें रिपोर्ट मिली है उसके मुताबिक वह मान्यता प्राप्त जगहों पर उन लोगों के साथ जबरदस्ती घुस रहे हैं जहाँ जाने की अनुमति सभी को नहीं होती है। उन्होंने लिखा कि जब स्टाफ ने उन्हें रोकने कोशिश की तो उन्होंने अपना आक्रामक और असभ्य व्यवहार दिखाया। यहाँ तक कई बार स्टाफ के साथ धक्का मुक्की भी की। प्रबंधक सारा कहा कि इसी तरह का व्यहवहार उन्होंने जिमनास्टिक स्थल और कैरियोका एरीना 3 पर भी किया।
खिलाडियों के साथ सेल्फी में व्यस्त खेलमंत्री गौरतलब है कि विजय गोयल इन दिनों रियो के खेल गांव में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह और खिलाडियों की व्यवस्था संबंधी निगरानी के लिए मौजूद हैं लेकिन गोयल रियो के खेल गाँव में खिलाड़ियों के साथ सेल्फी की तस्वीरें लगातार ट्वीट करते हैं। गोयल ने कुछ दिन पहले पहलवान विकास कृष्णन और जिम्नास्ट दीपा कर्मकार के साथ सल्फी की तस्वीरें ट्वीट की थी। इससे पहले भारतीय महिला टीम के जापान के साथ ड्रॉ हुए मैच के बाद उनकी फोटो सामने आयी थी।
भारत और जापान के बीच हुए मुकाबले में जब भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी तो वह वॉलिएंटर के साथ खुद मैदान पर चले गए और खिलाड़ियों से मिले। तब उन्हें चेतावनी दी गई थी कि वह खिलाडियों के साथ मैदान से बाहर मिलें। खेल मंत्री विजय गोयल अभिनव बिंद्रा के मुकाबले के समय भी इसी तरह मौजूद रहे।