बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ क्रिस गेल को बाहर करके शेन वॉटसन को टीम में लेने के फैसले को सही ठहराया है. विटोरी ने कहा,‘‘ मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद हमने सोचा कि हमारे पास एक गेंदबाज कम है और वॉटसन हमें वह मौका देता है.
वह बल्ले और गेंद दोनों से अपनी उपयोगिता साबित कर चुका है. टी20 में वह अद्भुत हरफनमौला है और हमने उसकी इसी खूबी की वजह से उसे मौका दिया.’ गेल बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रहे हैं. उन्होंने चार ओवरों में 44 रन दिए और सिर्फ 14 रन बनाए. विटोरी ने कहा कि डैथ ओवरों की खराब गेंदबाजी का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले 18 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन आखिरी दो ओवरों में 30 रन गंवाए जिससे दबाव बन गया.’’
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में अब तक खेल े गए पांच में से केवल एक मैच में जीत हासिल करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के कोच डेनियल विटोरी का कहना है कि इस प्रदर्शन का कारण किसी भी मैच से पहले अंतिम एकदाश टीम के चयन में संतुलन की कमी है.
उल् लेख नीय है कि रविवार रात को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने बेंगलोर टीम को 27 रनों से हराया. इस हार के कारण बेंगलोर आईपीएल की आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है.