22 अगस्त 2023
5 फ़ॉलोअर्स
शिक्षा से अभियंता (धन्यवाद-आई.आई.टी.रुड़की), प्रशिक्षण से सैनिक (धन्यवाद- भारतीय सेना),स्वभावसे आध्यात्मिक और पढ़ाकू हूँ। पढ़ने के शौक ने धीरे-धीरे लिखने की आदत लगा दी। पिछले कुछ वर्षों से लेखन कार्य में व्यस्त हूँ। अब तक तीन पुस्तक व एक दर्जन साँझा-संकलन प्रकाशित हुए हैं। प्रसिद्ध पत्र-पत्रिकाओं, पुस्तकों तथा वेबसाइट में 150 से अधिक रचनाओं (लेख, कहानी, कविता और शोध-पत्र आदि) का प्रकाशन हुआ है। साहित्य के अनेक संस्थान में सक्रिय सहभागिता है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कई गोष्ठियों में भाग लिया है तथाकविता/आलेख/शोध-पत्र वाचन किया है। दस से अधिक साहित्यिक मंचों द्वारा पुरस्कृत / सम्मानित किया जा चुका है। D
बहुत सुंदर लिखा है आपने सर 👌 मुझे फालो करके मेरी कहानी में अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏
22 अगस्त 2023