नई दिल्लीः एक किसान ने मोदी से अपना दुखड़ा रोया है कि 20 क्विंटल आलू बेचने के बाद उसे सिर्फ एक रुपये मिला। किसान ने मोदी को रसीद के साथ ट्वीट भी किया है। किसान का यह दर्द अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
क्या है किसान का दावा
किसान का दावा है कि पिछली बार उसने 1620 रुपए के आलू बेचे थे, जबकि खर्च हुए थे 2393 रुपए.इंदौर: कहते हैं अनाज के बजाय सब्जी की खेती करना फायदेमंद होता है। इंदौर के किसान राजा चौधरी के लिए आलू की खेती करना बेहद घाटे का सौदा साबित हुआ। राजा चौधरी ने इंदौर के चोयथराम मंडी में 20 क्विंटल आलू बेचा था, जिसके दाम मिले 1075 रुपए. वहीं किसान को आलू मंडी में पहुंचाने में खर्च हो गए 1074 रुपए। यानी किसान को महज एक रुपए का फायदा हुआ।