वाराणसी : राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने वाराणसी के कचहरी के पास अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरूआत की। यह शो 8 km चला। डिंपल यादव शो की शुरुआत में शामिल नहीं हो पाई थीं। शो के बीच में सपा वर्कर्स ने पथराव भी किया। अखिलेश-राहुल जब बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे तब बिजली गुल थी। लेकिन बाद में कुछ समय बात आ गई। बता दें कि इससे पहले राहुल और अखिलेश लखनऊ, आगरा और इलाहाबाद में रोड शो कर चुके हैं।
डिंपल यादव को इस शो की शुरुआत में शामिल होना था। लेकिन रामपुर में जनसभा के कारण उन्हें देर हो गई। उन्होंने दोशीपुर में रोड शो को ज्वाइन किया।- रोड शो के दौरान वाराणसी के चौका घाट पर बीजेपी और एसपी कार्यकर्ताओं में झड़प, पत्थरबाजी हुई। अखिलेश और राहुल जब दर्शन के लिए विश्वनाथ मंदिर पहुंचें, उसके पहले ही बिजली चली गई थी। लेकिन बाद में आ गई।- अखिलेश और डिंपल यादव ने इस दौरान पूजा भी की।- रोड शो के दौरान एक इलाके में बिजली भी चली गई। बता दें कि यूपी इलेक्शन में बिजली का मुद्दा बना हुआ है।- अखिलेश-राहुल का रोड शो शहर की तीनों विधानसभा सीटों उत्तरी, दक्षिणी और कैंट को कवर करेगा।
रोड शो अम्बेडकर चौराहे से शुरू हुआ, जो वरुणा पुल, नदेसर, घौसाबाद, चौकाघाट, गोलगड्डा, पीलीकोठी, विशेश्वरगंज, मैदागिन चौराहा, चौक होते हुए गोदौलिया, गिरजाघर चौराहे पर खत्म होगा।- बता दें कि वाराणसी में एसपी 2 और कांग्रेस 3 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रही है।
अपने-अपने नेताओं के पक्ष में कार्यकर्ता भी विशाल संख्या में लामबंद होकर सड़कों पर उतरे और चौकाघाट इलाके में तो दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच अच्छी खासी झड़प हो गई. दरअसल राहुल-अखिलेश के रोड शो के लिए तैयारियां जारी थीं इसी बीच नीचे खड़े सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कुछ घरों से पथराव होने लगा. विवाद की वजह इन घरों पर लगे बीजेपी की झंडे बताए जाते हैं, जिनपर सपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आपत्ति थी. यहां दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई और पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी.
रोड शो को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के सभी सीनियर नेता काशी पहुंच चुके हैं। कांग्रेस यूपी चीफ राज बब्बर, रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी, जितिन प्रसाद, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहन प्रकाश, मुकुल वासनिक समेत समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता भी काशी में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि रोड शो की स्ट्रैटजी का पूरा खाका प्रशांत किशोर और उनकी टीम ने तैयार किया है।कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा,”मोदी जी, वाराणसी सिर्फ दर्शन करने आए थे। आचार संहिता के खिलाफ रोड शो किया है।” केसी मित्तल ने इलेक्शन कमीशन से कहा, “पीएम मोदी ने अथॉरिटी की परमिशन के बिना वाराणसी में करीब 7 किमी लंबा रोड शो किया है।” इसके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए और पीएम सहित बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।