नई दिल्ली : 10 रूपये के एक नोट पर लिखे 'सोनम गुप्ता बेवफा है' ने सोशल पर इतना हंगामा मचाया कि बाजार में ऐसे नोटों के भरमार लग गई। नए 2000 के नोट पर भी यह लिखा जा चुका है। सरकार भी अब इस बात से परेशान है कि 'सोनम गुप्ता बेवफा है' का बुखार ऐसे ही चढ़ा है कि बाकी के नोट भी ख़राब होते रहेंगे। करेंसी मामलों को देखने वाली डायरेक्टर ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) कहना है कि वह अब इस बात की जाँच कर रहा है कि किस सर्वर से 'सोनम गुप्ता बेवफा है' के नोट अपलोड किये गए। हालाँकि अभी डीआरआई इस इस बात का पता नही लगा पायी है कि इन नॉट पर लिखने वाला आखिर है कौन।
साल 2013 में भारतीय रिजर्व बैंक ((आरबीआई)) ने सभी राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों को नोटिस जारी कर कहा था कि वे एक जनवरी, 2014 से ऐसे नोटों को न लें, जिन पर स्याही चली हो। अर्थात किसी नोट पर पेन से कुछ भी लिखा हो तो वह खोटा नोट कहलाएगा और बाजार में उसका चलन बंद हो जाएगा। आरबीआई की गाइड लाइन यहां हम आपको बता देना चाहते हैं, करेंसी नोट भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी एवं केंद्रीय सरकार द्वारा प्रत्याभूत होती है।
करेंसी नोट पर राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय चिह्न और गांधी जी की तस्वीर रहती है। इस तरह के परीक्षण से राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक चिह्नों का अपमान होता है, इसलिए आप नोट के साथ ऐसा को भी कार्य ना करें जिससे राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान हो। बारिश में नोट का भीग जाना या फिर आग लगने से जल जाना ये कृत्य दुर्घटनावश होते हैं लेकिन यदि कोई जानबूझ कर ऐसा करता है तो वह व्यक्ति कानूनन दंड का पात्र होगा।