नई दिल्ली : यूपी की राजधानी लखनऊ से पद यात्रा 'मां तुझे सलाम' के लिए निकले अधिवक्ता नृपेन्द्र पाण्डेय गुजरात के गांधी नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आशीर्वाद लेकर वापस लौट आये है.
12 सौ किलोमीटर की यात्रा पैदल तय की
बता दें कि 12 सौ किलोमीटर की यात्रा कर के अधिवक्ता नृपेन्द्र पाण्डेय ने पीएम मोदी की मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नृपेन्द्र पाण्डेय के सराहनीय कदम का बार परिवार ने सराहना करते हुये बताया कि इस यात्रा में उन्होंने दुर्गम पहाड़ियों व घने जंगलों के बीच से लईया चना व सत्तू खा कर रास्ता पार करना पड़ा. इस बीच लोगों ने उनका स्वागत किया.
गुजरात सरकार ने किया रहने का प्रबंध
अधिवक्ता नृपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि मां हीराबेन से मुलाकात के समय बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओं अभियान को जारी रखने को कहा है. गांधी नगर पहुंचने पर गुजरात सरकार की ओर से हमारे ठहरने व खाने पीने के इंतजाम किया गया. मुलाकात के दौरान पीएम के छोटे भाई पंकज मोदी ने उनकी और उनके साथी दिलीप व मनीष के हिम्मत की सराहना की.
बंथरा में करेंगे वकील नृपेन्द्र का स्वागत
मालूम हो कि मंगलवार को लखनऊ के बंथरा में अधिवक्ता नृपेन्द्र के लिये स्वागत कार्यक्रम रखा गया है. जहां अधिवक्ताओं की ओर से उनका लखनऊ लौटने पर स्वागत किया जायेगा.