दिल्ली : देश भर में 500, 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद से अफरातफरी मची है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन गुजरात के गांधीनगर स्थित औरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बैंक मे 4500 रू लेकर नोट बदलने पहुंचीं. जहां उन्हे बैंक कर्मचारी ने 10 रुपए के नोटों की गड्डी ओर इसके अलावा 500 और 2000 रुपए का नोट दिया.
हीराबेन के बैंक जाने को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कुछ लोगों ने हीरा बा के जज्बे की तारीफ की तो किसी ने इसे ‘पॉलिटिकल स्टंट’ करार दिया. इसी बहाने तमाम राजनैतिक नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने से भी नही चूकें.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया-'मोदीजी ने राजनीति के लिए माँ को लाइन में लगा ठीक नहीं किया। कभी लाइन में लगना हो तो मैं ख़ुद लाइन में लगूँगा, माँ को लाइन में नहीं लगाउँगा'
हीरा बा की इस बैंक विजिट का जिक्र करते हुए कुछ यूजर्स ने राहुल गांधी का जिक्र किया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी नोट बदलने के लिए दिल्ली के एक बैंक पहुंचे थे.
वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ श्रीवास्तव लिखते है-'पता नहीं क्यों, तमाम आदर के बावजूद प्रधानमंत्री जी की वयोवृद्ध मां का नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगना अजीब सा लगा. इतनी बुज़ुर्ग महिला को तो बैंक आने की आवश्यकता ही नहीं पड़नी चाहिए. उनके परिवार में और लोग भी तो हैं. जो लोग राहुल गांधी के लाइन में लगने को नौटंकी बता रहे थे, वे ही अब इस घटना को देशसेवा, त्याग वगैरह की मिसाल बताएंगे. मीडिया में ये तस्वीर बार बार घूमेगी. बीजेपी, सरकार और उनके समर्थक इसे एक आदर्श उदाहरण की तरह प्रस्तुत करेंगे. ये सही नहीं है. हम कुछ ज्यादा ही नुमाइशी राजनीति की तरफ बढ़ते जा रहे हैं'.
राहुल गांधी 4000 रुपए के नोट बदलवाने गए थे. वहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि ‘मीडिया और मोदी को समझ में नहीं आएगा कि आम लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है.’ राहुल गांधी के बयान का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया गया था और इसे ‘बैंक टूरिज्म’ की संज्ञा कुछ यूजर्स ने दी थी.
ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इस बात पर हैरानी जताई है कि बेटों के होते हुए हीराबेन को बैंक जाने की जरूरत क्यों पड़ी. एक यूजर ने लिखा, ”अगर 96 साल की हीराबेन मोदी जैसी मां को इतनी छोटी रकम बदलने के लिए खुद बैंक जाना पड़े तो उनके बेटे-बेटियों को खुद पर शर्म आनी चाहिए.’