नई दिल्लीः विधायक और मंत्री बनते ही नेताओं के साथ उनके समर्थक भी बेलगाम होकर खुद को कानून से ऊपर समझ बैठते हैं। हालिया घटी दो घटनाएं उदाहरण हैं, किस कदर वीआइपी कल्चर पर जरा सी ठेंस पहुंची की आग बबूला होकर जनप्रतिनिधि व उनका स्टाफ सामने वाले की इज्जत उतारने पर लग जाता है।
गार्ड ने केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका तो जवान ने सोसाइटी गार्ड को पीटा
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का काफिला गाजियाबाद के इंदिरापुरम की हाउसिंग सोसाइटी पहुंचा तो गार्ड ने वाहन रोक दिया। गार्ड गाड़ियों के नंबर की एंट्री रजिस्टर में दर्ज करने की ड्यूटी निभा रहा था। यह देख सिक्योरिटी के वाहन से उतरे जवान ने एक गार्ड को कई चाटे जड़े।
मुंबई के विधायक ने एसडीएम को भी जड़ा थप्पड़
इससे पहले मुंबई के एनसीपी विधायक सुरेश लाड ने जब दो दिन पहले रायगढ़ जिले के एसडीएम को थप्पड़ जड़ा तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल विधायक ने भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों के मुआवजे पर चर्चा करने के लिए एसडीएम अभय करगुतकर को बुलाया था। इस दौरान विधायक की बात से एसडीएम ने असहमति बयां की तो विधायक भड़क गए। और एसडीएम को कई थप्पड़ जड़ दिए।