पटना : लालू प्रसाद यादव के मंत्री बेटे तेजप्रताप यादव पर मिट्टी घोटाले का आरोप लगा है. इसे लेकर बीजेपी ने मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है, बिहार बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 'सॉइल परचेज स्कीम' में नाम आने के बाद नीतीश कुमार को एन्वायरन्मेंट और फॉरेस्ट मिनिस्टर तेजप्रताप को हटा देना चाहिए. उधर नीतीश कुमार ने कहा मैं इस पार्क में टहलने नहीं गया हूं तो मुझे इस घोटाले के बारे में पता नहीं है.
लालू चारा घोटाले के बाद भी सुधरे नहीं
सुशील मोदी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा लालू चारा घोटाला के बाद भी सुधरे नहीं हैं. नीतीश कुमार की हिम्मत नहीं है कि वे उन्हें रोक सकें. खैर "संजय गांधी बायोलॉजिकल पार्क में मिट्टी की जरूरत नहीं थी, लेकिन बिना टेंडर के 90 लाख रुपए की मिट्टी भराई का काम हो गया है. मिट्टी आई कहां से ? पटना के अंदर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा है. जिसके बार में कहा जाता था कि ये मॉल जिस जमीन पर बन रहा है. ये लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे तो रांची और पुरी के अंदर दो होटल गलत तरीके से हर्ष कोचर को दे दिए गए थे.
रांची में दो होटलों को हर्ष कोचर को गलत तरीके से दिया
ये आरोप मैनें नहीं जेडीयू के नेता ललन सिंह ने लगाए थे इस वक्त वह मंत्री है. उन्होंने कहा था कि रांची और पुरी के दो होटलों को हर्ष कोचर को गलत तरीके से दे दिया था. इसके बदले में कोचर ने दो एकड़ जमीन डिलाइट मार्केटिंग कंपनी को दे दी थी. 2014 में तेजस्वी, तेजप्रताप और चंदा यादव इस कंपनी के डायरेक्टर थे."