लखनऊ : सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व जस्टिस मार्कन्डे काटजू ने फेस बुक का सहारा लेकर एक बार फिर अपने को सुर्ख़ियो में ला दिया है।
जस्टिस काटजू ने इस बार त्मिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री स्वर्गीय जयललिता से एक तरफा प्यार करने का उल् लेख किया है। सदा सुर्ख़ियो में रहने वाले न्यायाधीश काटजू की यह पोस्ट सबको हैरान कर देने वाली है जिसका खुलासा खुद जस्टिस काटजू ने अपनी फेसबुक पर किया है।
जस्टिस काटजू ने इस पोस्ट में लिखा है कि जब वे युवा थे तब उनका दिल जयललिता पर आ गया था।वे बेहद खूबसूरत थी।बेशक यह प्यार एक तरफा था जिसकी जानकारी जयललिता को नहीं थी।
जय ललिता का जन्म 1948 में हुआ था और जस्टिस काटजू का 1946 में।अपनी पहली मुलाकात के बारे में जस्टिस काटजू का कहना है कि 2004 में जब वे चेन्नई हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ ले रहे थे तब जयललिता वहां उपस्थित थी। जयललिता को पहली बार उन्होंने देखा था।बे बहुत ही खूबसूरत थी पर मैं इन्हें अपनी वह भावनाए उन्हें नहीं बता सके जो जयललिता के बारे में उनकी युवावस्था में थी।
कुछ भी हो एकतरफ़ा प्यार की वजह से ही,जस्टिस काटजू अपनी फेसबुक पोस्ट से एकबार फिर चर्चा में आ गये ।