नई दिल्ली :नई दिल्ली : मोदी सरकार अपने तीन साल पूरे होने के जश्न में 330 सांसदों के साथ देश की 900 जगहों पर 26 मई से कार्यक्रम करेगी। 15 जून तक चलने वाले इन कार्यकर्मों के लिए दिल्ली में एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है।
26 मई को गुवाहाटी से प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। लोगों को मोदी एप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस ऐप पर 'जन की बात' कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसके बाद देशभर में लोग इसे सुन पाएंगे
26 मई से शुरू होने का रहे इन कार्यक्रमों के मध्य में पीएम नरेंद्र मोदी रहेंगे। बीजेपी अपने तीन साल के काम काज के रूप में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को ही पेश करना चाहती है।
हालाँकि जानकारों का मानना है किसी भी सरकार के कामकाज का आंकलन प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से नहीं किया जा सकता। विश्लेषक यह भी मानते हैं कि बीजेपी को चुनावों में लगातार मिल रही जीत का कारण सरकार का कामकाज नहीं बल्कि मोदी की लोकप्रियता ही है और लोकप्रियता का कारण कामकाज से इतर कुछ और भी हो सकता है।
नौकरियों के मामले में कहाँ रही मोदी सरकार ? बीजेपी ने 5 मार्च को अपने ट्वीट में भले की यह बताया हो कि मोदीराज में बेरोजगारी कम हुई है लेकिन श्रम मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि इस सरकार के दौर में रोजगार में 84 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
आंकड़े बताते हैं कि जहां 2009-2010 में 8 लाख 70 हज़ार नए लोगों को रोज़गार मिला था, वहीं 2016 में सिर्फ़ 1 लाख 35 हज़ार नए रोज़गार पैदा हुए। यानी 2010 में जितनी नई नौकरियां मिल रही थीं, आज उसका सातवां हिस्सा ही उपलब्ध है।