
नई दिल्ली: लोकसभा में गुरूवार को नोटबंदी पर विपक्षी सदस्यों के हंगामा कर रहे थे लेकिन तभी सदन में अचानक ठहाके लगने लगे। वजह थी भाजपा सांसद का लोकसभा में हल निकालने के लिए दिया गया बयान। भाजपा के वीरेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘संसद में तो कोई सांसद मुझसे कुश्ती में नहीं जीत सकता।’’ सांसद ने अपने सहकर्मियों को कुश्ती का दांवपेंच सिखाने की भी इच्छा जाहिर कर डाली और दावा किया कि दुनिया का कोई सांसद उन्हें हरा नहीं सकता। जवाब में खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि इस समय सवाल खेलों में कुश्ती का है राजनीति में नहीं।
क्या कहा सांसद ने
भाजपा सांसद ने कहा कि उन्हे आज भी खुद पर भरोसा है कि दुनिया का कोई सांसद उन्हें पहलवानी में नहीं हरा सकता। स्पीकर अगर इजाजत दें तो जो लोग हफ्ते भर से संसद नहीं चलने दे रहे मैं उन्हें इसी समय कुश्ती लड़ना सिखा दूं। सांसद ने लगे हाथ खेल मंत्री से अंतर संसदीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयेजन कराने की भी अपील की। सांसद ने कहा कि इससे हल्ला करने वालों को भी पता चल जाएगा।
दरअसल बीते दिनों की तरह ही प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सदस्य वेल में हंगामा कर रहे थे और इसी दौरान सांसदों-मंत्रियों के बीच सवाल-जवाब का दौर भी चल रहा है। इसी क्रम में पूरक प्रश्न पूछने की बारी वीरेंद्र की आई। सवाल पूछते पूछते सांसद अचानक नाराज हो गए। उन्हौंने कहा कि मैं पहलवान और किसान दोनों हूं।