दिल्ली : स्कॉर्पिन पनडुब्बी में हुए भ्रष्टाचार पर केन्द्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए आज स्वराज इंडिया पार्टी ने इस मामले में तुरंत दलाल अभिषेक वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. साथ ही पार्टी के सदस्य और मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने साथ ही राफेल सौदों पर भी सवाल खड़े किए हैं.
प्रेस कांफ्रेस मे भूषण ने कहा कि स्कॉर्पिन पनडुब्बी सीक्रिट लीक होने के बाद अब यह पनडुब्बी 'डेड डक' बनकर रह गई है. भूषण ने कहा कि आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा के खिलाफ जांच में विसलब्लोअर की भूमिका निभाने वाले अमेरिकी शख्स सी एडमंड्स एलन ने 25 अगस्त को पीएम, सीबीआई, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और रक्षा मंत्री को लिखे एक पत्र में दावा किया था कि नेवल डिफेंस लीक के लिए वर्मा ने विदेशी वेश्याओं का प्रयोग किया था. वर्मा ने वेश्याओं के जरिए डिफेंस सर्विस के कई वरिष्ठ अधिकारी और एक बीजेपी के सांसद से कई अहम जानकारियां जुटाईं.
उन्होंने कहा कि अभिषेक वर्मा 2005 पनडुब्बी घोटाले मामले में तीन मामलों पर जमानत पर है. एलन के कई ठोस सबूत देने के बाद भी सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. भूषण ने कहा,' हम मांग करते हैं कि वर्मा के खिलाफ तुरंत FIR हो और इस मामले की पूरी जांच हो.'
भूषण ने कहा,' हमारे पास 100 ज्यादा ऐसे फोटोग्राफ हैं जिनमें डिफेंस सर्विस के कई वरिष्ठ अधिकारी और बीजेपी सांसद आपत्तिजनक स्थिति में हैं. शुरू में कांग्रेस ने इस डील की जांच को रोकने के लिए कई प्रयास किए. लेकिन अभी तक मौजूदा सरकार ने भी इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया है.' उन्होंने साथ ही राफेल डील पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को इसपर अब सफाई देनी चाहिए कि लड़ाकू विमान की कीमतों में कुछ महीनों में इजाफा कैसे हुआ? प्राइसिंग सिक्ववेंस का खुलासा किया जाए.
इससे पहले आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा के खिलाफ जांच में विसलब्लोअर की भूमिका निभाने वाले अमेरिकी शख्स सी एडमंड्स एलन ने एक सनसनीखेज दावे में पीएमओ को लेटर लिखकर कहा है कि वर्मा ने बीजेपी सांसद वरुण गांधी को फांसने के लिए हनीट्रैप का इस्तेमाल किया. 16 सितंबर को पीएमओ को भेजे गए लेटर में एलन ने आरोप लगाया है कि वर्मा बीजेपी सांसद को ब्लैकमेल कर रहे हैं. एलन ने अपनी बात साबित करने के लिए दर्जनों फोटोग्राफ और सीडी भी पीएमओ को भेजी है.