
भोपाल: जिस चंबल में बीहड़ के इलाकों में अफ़सर तैनाती से भी डरते हैं, वहीं इन लेडी अफसरों ने अपनी जांबाजी से बदमाशों में खौफ़ पैदा कर दिया है। इन्होंने ने केवल कई बदमाशों को पकड़ा, बल्कि कई केस भी सुलझाए। ये हैं जांबाज लेडी दबंग। सीनियर अफसरों ने भी इन यंग अफसरों पर भरोसा करते हुए फील्ड में तैनाती दी। मुरैना के सिविल लाइन थाने में तैनात लेटी SI रूबी तोमर द्वारा दो दिन पहले ही जांबाजी से दो बदमाशों को पकड़कर किडनैप की गई लड़की को आज़ाद कराया।
SI साधना को करते हैं सब सलाम
कद काठी से दुबली-पतली एसआई साधना कुशवाह मार्च 2015 में डकैत पप्पू लोहिया को केवल ड्राइवर के साथ जाकर अपनी पिस्टल की दम पर खेत से अरेस्ट कर लाईं। जबकि पप्पू के घातक हथियार था।
ख़ौफ़ का दूसरा नाम
SI रितु चौहान, चंबल के शराब माफिया का पूरी तरह से सफाया कर दिया। SI रितू चौहान ने चंबल के झुंडपुरा इलाके में रेत के अवैध ट्रांसपोर्टेशन को पूरी तरह रुकवा दिया था। जबकि इस खनन माफिया से संघर्ष करते IPS नरेंद्र कुमार शहीद हो चुके हैं।
ऐसी SI कहीं नहीं
SI भूमिका दुबे का रौब ऐसा की उनके आगे बड़े से बड़ा दबंग पानी मांगता है। वर्तमान में यह निर्भया मोबाइल की प्रभारी हैं। करीब डेढ़ साल पहले अकेले भूमिका बीहड़ों में एक हादसे के बाद पिटते ड्राइवर को भीड़ के चंगुल से बचा लाईं थी। जिसमें उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया गया लेकिन भूमिका की दिलेरी ऐसी कि न तो उन्हें बंदूक से डर लगता है और न ही किसी और ख़तरे से, इन्हें लोग लेडी परफेक्ट कहा करते हैं, चाहे अपराधी से लोहा लेना हो या भजन संध्या में गीत गाना, भूमिका हर मामले में दूसरों से जुदा हैं। भूमिका इन सबके साथ ग्लैमर आयोजनों में भी सक्रिय हैं।

