नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के BJP नेता जसबीर सिंह सलूजा के बेटे प्रिंस सलूजा को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। आरोपी प्रिंस गैंगरेप के मामले में फरार था वह इस मामले में मुख्य आरोपी है। बता दें दो आरोपी पहले से ही गिरफ्तार हो चुके हैं। प्रिंस और इसके दो साथियों ने 11 अक्टूबर को बसना में 36 साल की शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप किया था। इसकी दरिंदगी की हदें यहीं नहीं रुकी, प्रिंस और इसके साथियों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड से हमला कर लहूलुहान कर वीडियो बनाया और महिला को जंगल में छोड़ कर भाग गए। किसी राह चलते व्यक्ति ने महिला को हॉस्पिटल ने भर्ती करवाया। बता दें प्रिंस सलूजा बसना के पूर्व मंडल महामंत्री और भाजपा नेता जसबीर सिंह सलूजा का बेटा है।
महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट
महिला ने होश में आने बाद पुलिस के सामने सारी कहानी बयान की। पीड़ित महिला ने तीनो अरोपी के नाम बताए जिसके दो अन्य के अलावा एक बीजेपी नेता का बेटा था। शुरुआत में तो पुलिस से बीजेपी नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई लेकिन मीडिया के दबाव में आकर पुलिस ने BJP नेता जसबीर सिंह सलूजा के बेटे प्रिंस सलूजा, मोहम्मद अली खान और देवेंद्र चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। केस की शुरुआत में बीजेपी नेता के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज ना करने पर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
महिला को धमकी भी दी थी
पीड़ित महिला ने बताया कि गैंगरेप के बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बनाया। इन्होने कहा कि अगर तुमने इस बारे में किसी को भी इस बारे में बताया तो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं सवाल
छत्तीसगढ़ के महासमुंद की बसना पुलिस एक के बाद एक आरोपों में घिरती जा रही है। अभी गैंगरेप के मामले में कमजोर कार्रवाई के आरोपों से पुलिस बाहर भी नहीं निकली कि एक और लापरवाही सामने आ गई। बसना थाना प्रभारी ने पत्रकारों को दी गई प्रेस रिलीज में गैंगरेप पीड़िता का असल नाम और पता उजागर कर दिया है। पीड़िता की गोपनीयता को उजागर करने वाले इस प्रेस रिलीज में बकायदा थाना प्रभारी का नाम है।
विपक्ष हुआ हमलावर
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मामले में अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है। साथ ही ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना किए जाने की बात भी कही। उन्होंने ने पूरे मामले को कांग्रेस के द्वारा विधानसभा में उठाने की बात भी कही।