नई दिल्लीः कभी कश्मीर का राग अलापने वाले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की है। पाकिस्तान में रविवार को हुई रैली में भुट्टो ने मोदी को गुजरात और जमू-कश्मीर का कसाई कहा। बोला कि मोदी चरमपंथी हैं, उनसे कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
कश्मीर से ध्यान हटाना चाहते हैं मोदी
बिलावल भुट्टो ने कहा कि कश्मीर में हो रहे अत्याचर की तरफ से विश्व का ध्यान भटकाने के लिए मोदी पाकिस्तान पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाते हैं। रैली में बिलावल ने नवाज शरीफ सरकार के सामने चार सूत्रीय मांगें भी रखीं. कहा कि अगर मांगों पर सरकार का सकारात्मक रुख नहीं हुआ तो वह 27 दिसंबर से आंदोलन करेंगे। भुट्टो ने नवाज शरीफ की हुकूमत में पाकिस्तान के कमजोर होने की ठीकरा फोड़ा।