महोबा : अभी तक आपने पुलिस को अपराधी पकड़ते देखा होगा और उन्हें सजा दिलाकर जेल भेजते हुए भी देखा होगा. लेकिन अजनर थाने में पुलिस का एक दूसरा अंदाज देखने को मिला. परिसर में बने मन्दिर में थानाध्यक्ष रीता सिंह ने एक जोड़े की शादी करवाई. दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को वर माला पहनाकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया.
11 मई को अजनर थाने के अकौनी गांव से खेत सिंह राजपूत के पुत्र जयहिंद की बारात टिकरिया गांव आई थी दुल्हन तीजा के पिता कालीचरन राजपूत ने बारात को हाथों हाथ लिया और बारातियों के स्वागत सत्कार में कोई कोर कसर नही छोड़ी.
खाना खाने के बाद जयमाला की तैयारी चल रही थी कि किसी ने ऐन वक्त पर दूल्हा से कह दिया कि दुल्हन को सफेद दाग है जो एक प्रकार की बीमारी है. फिर क्या था ये बात पूरी बारात में जंगल की आग की तरह फैल गयी. कन्या पक्ष की लाख कोशिश करने के बाद भी वर पक्ष ने एक न सुनी और बारात वगैर दुल्हन के वापिस आ गयी.
दुल्हन के पिता कालीचरन ने थानाध्यक्ष रीता सिंह को अपनी इज्जत की दुहाई देकर पूरी बात बताई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओ रीता सिंह ने बड़ी सूझबूझ से काम लिया और पुलिस टीम के साथ अकौनी गांव पहुंच कर वर पक्ष को समझाया. दोनो पक्ष वर वधू सहित थाने आ गये और वर पक्ष की औरतों ने दुल्हन को एकांत में भली भांति देखा लेकिन जब किसी प्रकार का कोई दाग न निकला तो वर पक्ष ने अपनी गलती स्वीकार की और थाने ने जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ.
क्षेत्र में दीदी नाम से मशहूर थानाध्यक्ष रीता सिंह के इस सराहनीय कार्य की उपस्थित ग्रामीणों ने खुले कंठ से भूरी भूरी प्रसंशा की जिन्होंने दो परिवारों को जोड़कर सेतु का कार्य किया और एक असहाय पिता की इज्जत बचा ली.