
महसाणा : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के महसाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला है. पीएम मोदी के गढ़ उत्तरी गुजरात के मेहसाणा में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि सहारा परिवार पर छापा पड़ने के बाद उसने छह महीने में नौ बार पीएम मोदी को रुपये दिए.
केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए नोटबंदी के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि ये फैसला काले धन और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए नहीं लिया गया. यह ये फैसला देश के गरीबों और ईमानदार लोगों के खिलाफ है. नोटबंदी का फैसला देश के 99 फीसदी लोगों के खिलाफ है. सरकार के इस कदम से विनिर्माण, इंजीनियरिंग, कपड़ा और हस्तकरघा उद्योग को काफी नुकसान पहुंचा है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदीजी को सहारा की ओर से रकम दिए जाने की बात आयकर विभाग के पास बतौर दस्तावेज मौजूद है. उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. अब पीएम मोदीजी को इसका जबाब देना चाहिए कि आरोप सही है या गलत?
नोटबंदी गरीबों से पैसा खींचो और अमीरों को सींचो योजना है
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी काले धन भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया. उन्होंने तो गरीबों पर आग बरसाई है. मोदी सरकार के नोटबंदी का मकसद गरीबों से पैसा खींचकर अमीरों को पैसा देना है. अर्थशास्त्री कहते हैं कि देश का सभी नकद काला धन नहीं है और सारा काला धन नकद के रूप में नहीं है. नओटबंदी की वजह से आज देश का किसान खेती के लिए बीज नहीं खरीद पा रहा है. मोदी जी ने उन सबसे नकद छीन लिया है.
दलितों-पाटीदारों का दमन करती है गुजरात सरकार
उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में भाजपा सरकार दलितों को मारती है. दलित यहां डरकर रहते हैं. पाटीदार पटेलों ने शांति से अपना आंदोलन किया. कोई हिंसा नहीं की. लेकिन सरकार ने उनके परिवार के महिलाओं और बच्चों को मारा. राहुल ने मेहसाणा में रैली से पहले पाटीदारों के श्रद्धा केंद्र उमिया माता मंदिर में जाकर पूजा भी की.