बृहदेश्वर मन्दिर तमिलनाडु के तंजौर में स्थित शिव मन्दिर है जो 11वीं सदी के आरम्भ में बनावाया गया था। इसे तमिल भाषा में बृहदीश्वर के नाम से जाना जाता है। इसका निर्माण १००३-१०१० ई. के बीच चोल शासक राजाराज चोल ने करवाया था। उनके नाम पर इसे राजराजेश्वर मन्दिर
का नाम भी दिया जाता है। यह अपने समय के विश्व के विशालतम संरचनाओं में
गिना जाता था। इसके तेरह मंजिले भवन की ऊंचाई लगभग 66 मीटर है। मंदिर भगवान शिव की आराधना को समर्पित है।
आकाशवाणी के कानपुर केंद्र पर वर्ष १९९३ से उद्घोषक के रूप में सेवाएं प्रदान कर रहा हूँ. रेडियो के दैनिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त अब तक कई रेडियो नाटक एवं कार्यक्रम श्रृंखला लिखने का अवसर प्राप्त हो चुका है. D